Saturday, February 26, 2011

स्मृतयो की झाँकी



कुछ सोच जो मन विचलित हो उठा
स्मृतयो की झाँकी सी थी
अधरों पर विचित्र मुस्कान सी थी


नयनों का जी भी भर आया
एक बदरी काली यादों की
क्रंदन करती कोपित काया



पर आँसू एक सहमा सा था
आँखों की कोर में छिपा हुआ
डरता था युहीं बह जाने
पोषित अस्तित्व मिट जाने से



कुछ सोच तभी मन विचलित सा हुआ
कण कण मेरा तब द्रवित सा हुआ
और अब वो भी आँसू बह चला है



अपना अस्तिव मिटने को
लघु जीवन सार्थक कर जाने को
अब वह भी बह चला है



आँसू ही था या सपना कोई जो टूट गया
आँसू ही था या अपना कोई जो छूट गया
आँसू ही था या तुम थी

शिवा हर्षवर्धन चतुर्वेदी

featured-content

Find??