Saturday, November 13, 2010

आज की आपबीती




मन में पुलकित नव विचार हैं

क्षीण हो रहे सब विकार हैं

नव प्रेरणा का उदयघोष है

मन मद स्फुटित नव आक्रोष है

आशा अभिलाषा विसार है

आह्लादित होता रक्त संचार है

मन में दृढसंकल्प प्रगाढ़ है

तुच्छ प्रत्याक्ष सीमा विसार है

हरि कृपा से प्रेरित पोषित, सरल सिद्ध सब जटिल कार्य हैं

सरल सिद्ध सब जटिल कार्य हैं

No comments:

Post a Comment

featured-content

Find??